वाइफ नताशा से तलाक लेंगे हार्दिक पांड्या ! जा सकती है 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी

वाइफ नताशा से तलाक लेंगे हार्दिक पांड्या ! जा सकती है 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-25 22:07:31

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले उनकी टीम खराब प्रदर्शन के साथ आईपीएल 2024 से बाहर हुई और अब उनका घर टूटने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएंगी. पांड्या या नताशा की तरफ से तलाक को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.

 

सोशियल मीडिया से पंड्या सरनेम हटाया

हाल ही में नताशा ने इंस्टाग्राम से अपना नाम 'नताशा स्टेनकोविच पांड्या' से हटाकर नताशा स्टेनकोविच कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि चार मार्च को नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। न ही नताशा आईपीएल 2024 में एक भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचीं।

पांड्या और नताशा काफी वक्त से साथ नहीं दिखे. इन दोनों इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी. हालांकि इसके बाद एक फंक्शन के वीडियो में दोनों साथ दिखे थे. लेकिन अब तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. रिपोर्ट की मानें पांड्या को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना होगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट शेयर किए गए हैं. पांड्या करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं. वे आईपीएल के लिए मिलने वाली मैच फीस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से कमाई करते हैं.


हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी...

नताशा से पहले हार्दिक का नाम कई मॉडल और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था। हालांकि, हार्दिक ने इन सभी का खंडन किया था। इसके बाद एक नाइट क्लब में हार्दिक की मुलाकात नताशा स्टैनकोविच से हुई। नताशा तब नहीं जानती थीं कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। हार्दिक ने खुद इस कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए। जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था।