Breaking News Rajastha: बीकानेर में बड़ा हादसा, फायरिंग रेंज में अचानक विस्फोट से 2 जवान शहीद, एक घायल
राजस्थान (Rajastha) के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान बम विस्फोट की खबरें सामने आ रही हैं। इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप स्थित चार्ली सेंटर में हुआ. गंभीर रूप से घायल जवान को सूरतगढ़ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बुधवार (18 दिसंबर 2024) दोपहर को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रैक्टिस के दौरान बम फट गया. जिससे दो जवान मौके पर ही शहीद हो गये. धमाका इतना भीषण था कि आसपास मौजूद सेना के अधिकारियों और पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
PHOTO: Moneycontrol
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं