Surat Airport: सूरत से हैदराबाद की फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

Surat Airport: सूरत से हैदराबाद की फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-12-12 11:11:22

Credit by: पत्रिका 

एयर इंडिया एक्सप्रेस की सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक फ्लाइटों की अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहले लगातार दिल्ली की फ्लाइट रद्द करने के बाद अब सूरत- हैदराबाद की फ्लाइट को अचानक रद्द किया गया है। इससे एयरपोर्ट पर रात 9 बजे से ही पहुंचे यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान यात्रियों ने एयरलाइन कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दुबई से शाम 5 बजे उड़ान भरी और रात 9.30 बजे सूरत पहुंची। इसके बाद इस एयरक्राफ्ट को रात 10.30 बजे सूरत से उड़ान भरकर देर रात 12.20 बजे हैदराबाद लैंड करना था, लेकिन दुबई से सूरत आने के बाद रात लगभग 10 बजे यात्रियों को सूचना दी गई कि

हैदराबाद के लिए यह फ्लाइट आधे घंटे देरी से यानि रात 11 बजे रवाना होगी। इसके आधे घंटे बाद लगभग रात 10.30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को फ्लाइट रद्द होने की सूचना दे दी, जिससे यात्री नाराज हो गए। उन्होंने वजह बताने की मांग कि जिस पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को रिफंड की पेशकश की और अगले दिन सुबह में भेजने की बात कही।

हालांकि यात्रियों के हंगामे के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जैसे-तैसे यात्रियों को समझाया और उन्हें रिफंड लौटाया। वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को दुबई से रात सूरत आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह एयरक्राफ्ट बुधवार दोपहर तक सूरत एयरपोर्ट पर ही पार्क रही। इसमें कोई तकनीकी समस्या आई थी, जिसके चलाते सूरत से हैदराबाद के लिए फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़े :- 

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।