META Server down: WhatsApp, Instagram, Facebook और थ्रेड्स यूजर्स परेशान
दुनियाभर में मेटा का सर्वर अचानक डाउन हो जाने से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp, Instagram और Facebook के यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा। यूजर्स को WhatsApp पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है। इसी तरह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फीड अपलोड करने में भी परेशानी हो रही है।
भारत में बुधवार रात करीब 11: 06PM बजे यूजर्स ने मेटा प्लेटफॉर्म के आउटेज को लेकर शिकायतें करना शुरू कर दिया। WhatsApp पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में समस्याएं आ रही थीं। उल्लेखनीय है कि WhatsApp, Instagram, Facebook और थ्रेड्स की मालिकाना हक मेटा के पास है। इन चारों लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
मेटा ने अभी तक इस आउटेज का कारण और यह सर्विस कितनी देर तक उपलब्ध नहीं रहेगी, इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेटा प्लेटफॉर्म्स के इस आउटेज को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। मेटा डाउन और मार्क जुकरबर्ग X पर ट्रेंड कर रहे हैं। यूजर्स ने मीम्स, वीडियो और अपने विचारों के जरिए मेटा और जुकरबर्ग को ट्रोल किया है।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं