काबरी गांव में डॉ बाबासाहेब आंबेडकरजी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई
महापरिनिर्वाण दिवस पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जा रही है.मध्य प्रदेश की पावन धरा, वनांचल ग्राम काबरी में डॉ बाबासाहेब आंबेडकरजी के महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया,जिसमे काबरी गांव के परिवार के सभी लोगो की उपस्थिति में बाबा साहब को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना की गई,साथ नशा मुक्ति पर हमारे वरिष्ठ दादाजी का उदबोधन हुवा,और युवा पीढ़ी को समाज में सभी को साथ लेकर चलने और अच्छे मार्गदर्शन को लेकर विचार रखे।ग्राम काबरी में इस प्रकार का पहला आयोजन हूवा।
भारत में जब-जब संविधान और लोकतंत्र की बात होगी, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम तब तब प्रमुखता से लिया जाएगा. यही वजह है कि 6 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है. इस दिन देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाती है.इस दिन भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले आंबेडकर का 1956 में निधन हुआ था.यह दिन हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता और भाईचारे की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है. डॉ. आंबेडकर न केवल दलितों के नेता थे, बल्कि वह पूरे राष्ट्र के लिए एक मार्गदर्शक और पथप्रदर्शक बने रहे
मध्य प्रदेश खरगोन जिले के काबरी गांव के युवाओं ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकरजी के महापरिनिर्वाण दिन पर मानवंदना दी।साथ ही सभी युवाओं ने नशा से मुक्त रहने का संकल्प लिया था
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं