Surat: नर्मद विश्वविद्यालय परिसर में संविधान दिवस पर "शपथ और पदयात्रा" कार्यक्रम
राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में सूरत द्वारा 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में "शपथ और पदयात्रा कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. किशोरसिंह चावड़ा, कुलसचिव डॉ. रमेशदान गढ़वी, NSS के समन्वयक डॉ. प्रकाशचंद्र, परीक्षा विभाग के उप-कुलसचिव डॉ. नरेंद्र पटेल और हिंदू अध्ययन केंद्र के संयोजक श्री बालाजी राजे उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने "हमारा संविधान, हमारा अभियान" के नारों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति और कुलसचिव समेत सारे शिक्षक एवं सुरक्षा कर्मी मिलकर पदयात्रा की शुरुआत की और इसके बाद सभी ने हमारे संविधान की शपथ ग्रहण की।