Surat: UPSC परीक्षा में फेल होने के बाद युवक ने की खुदकुशी, सातवीं मंजिल से कूदा

Surat: UPSC परीक्षा में फेल होने के बाद युवक ने की खुदकुशी, सातवीं मंजिल से कूदा
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-11-22 14:24:45

सूरत शहर के सचिन इलाके में दिल दहला देने वाली आत्महत्या की घटना हुई है. युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दिया। परिवार जनो में मातम छा गया है। युवक ने घर से निकलने के बाद लो-राइज अपार्टमेंट की गैलरी से छलांग लगा दी।फिलहाल सचिन पुलिस ने आत्महत्या मामले की जांच कर रही है.

पर प्रांतीय उत्तर प्रदेश के जौनपुर के हरद्वारी गांव के रहने वाले शुभम द्विजेंद्र त्रिपाठी एक महीने से सूरत के सचिन में कैलास नगर में रहते थे। UPSC की तयारी कर रहे थे जो UPSC की परीक्षा में एक अंक से फेल हो जाने के कारण आत्महत्या का कदम उठाया। कल गुरुवार की रात को वह अधिक उदास हो गया था. परिवार जनो ने पूछा की क्यू इतना उदास हो और क्या हुआ हमें भी बताओ शुभम। युवक घर से यह कहकर निकल गया कि वह बाहर जा रहा है। बाद में, सचिन ने GIDC में नीलकांत हाइट्स सोसायटी बिल्डिंग नंबर बी-1 की सातवीं मंजिल की गैलरी से छलांग लगा दी। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।

शुभम त्रिपाठी के मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि वह काफी पढ़ाने-लिखने बहुत ठीक था। वह IPS बनना चाहते थे। वह खूब मन लगाकर तैयारी कर रहा था. UPSC में असफलता के कारण वह काफी समय से मानसिक तनाव में थे। उनकी दवा भी करायी गयी. लेकिन मानसिक कारण से आत्महत्या का कदम उठाया। सूरत सचिन पुलिस छानबीन और परिवार जानो से पुछताछ करने में लगी है