'किंग कोहली' ने अपने नाम किया एक और कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ा कीर्तिमान आईपीएल में बनते हुए देखने को मिला। कोहली अब आईपीएल में एक मैदान पर 3000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अब कोहली भी धवन की उस लिस्ट में शुमार हो गए. धवन ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 768 चौके लगाए हैं. लिस्ट में अब कोहली भी 700 से ज़्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर 663 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. फिर रोहित शर्मा 599 चौकों के साथ चौथे और सुरेश रैना 506 चौकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
चेन्नई के खिलाफ खेली 47 रनों की पारी
बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.07 का रहा. कोहली ने पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 (58 गेंद) रनों की साझेदारी की.
आईपीएल 2024 के सिक्सर किंग बने विराट
विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 37 छक्के जड़ चुके हैं. इस सीजन यह किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक सिक्स है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं जिन्होंने 36 छक्के जड़े वहीं अभिषेक शर्मा 35 सिक्स जड चुके हैं. उन्हेांने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 38 छक्के लगाए हैं. कोहली ने 2016 में 38 छक्के जड़े थे. 2015 में कोहली के बल्ले से 23 छक्के निकले थे वहीं 2013 में उन्होंने 22 छक्के लगाए थे.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में 700वां चौका लगाया। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, उन्होंने 768 चौके लगाए हैं।
आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
- 3012 - विराट कोहली (चिन्नास्वामी) 2295 - रोहित शर्मा (वानखेड़े)
- 1960 - एबी डेविलियर्स (चिन्नास्वामी)
- एक आईपीएल में सर्वाधिक चौके
- 768 - शिखर धवन
- 700 - विराट कोहली*
- 663 - डेविड वार्नर 599 - रोहित शर्मा
- 506 - सुरेश रैना
- 2024 आईपीएल में सर्वाधिक छक्के
- 37- विराट कोहली*
- 36 - निकोलस पूरन
- 35 - अभिषेक शर्मा 32-सुनील नरेन
- 31 - ट्रेविस हेड
- 31 - रियान पराग
- 31 - हेनरिक क्लासेन
आईपीएल में विपक्षी के खिलाफ सर्वाधिक रन
- 1134 - वॉर्नर (पंजाब किंग्स)
- 1093 - वॉर्नर (कोलकाता)
- 1057 - शिखर धवन (सीएसके) 1057 - कोहली (दिल्ली कैपिटल्स)
- 1053 - कोहली (चेन्नई)
- 1051 - रोहित (कोलकाता) रोहित (दिल्ली)
- 1034 - 1030 - कोहली (पंजाब)
अधिकांश आईपीएल सीजन में 700+ रन
- 2- क्रिस गेल
- 2-विराट कोहली*
- 1 - माइकल हसी 1- डेविड वार्नर
- 1 - केन विलियमसन
- 1 - फाफ डु प्लेसिस
- 1- जोस बटलर
- 1-शुभमन गिल