SURAT: भावनगर से सूरत आ रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 युवक की मौत

SURAT: भावनगर से सूरत आ रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 युवक की मौत
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-11-15 14:45:33

भरुच जिले की हांसोट तहसील के शेरा गांव के पास सुबह 7 बजे अंकलेश्वर-सूरत स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। भरुच में हांसोट के शेरा गांव के पास सुबह फुल स्पीड से आ रही एक कार पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक तीन युवकों में 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई। इस घटना के बाद हांसोट पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक परिवार कार में सवार होकर भावनगर से सूरत जा रहा था. इसी दौरान कार की गति तेज होने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कर का नंबर GJ04EE5587 है 

भावनगर के तीन युवक कार से सूरत की ओर जा रहे थे। इस हादसे में महावीर प्रसाद अग्रवाल (20), मितेश चावडा (20) और एक अन्य युवक की मौत हुई है।