World War 3? बाढ़, बारिश और तबाही है पैगाम...ईरान और इस्राइल के बीच छिड़ी भारी जंग

World War 3? बाढ़, बारिश और तबाही है पैगाम...ईरान और इस्राइल के बीच छिड़ी भारी जंग
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-27 13:37:35

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद एक बार फिर दोनों देशों में तकरार बढ़ गई है। इजरायल ने 25 अक्टूबर को ईरान के कई सैन्य ठिकानों और मिसाइल निर्माण इकाइयों को निशाना बनाया। इसमें कई ईरानी सैन्य अधिकारियों की मौत की भी खबर है। 

इस बीच ईरान मिलिट्री ने फिर एक खतरनाक ट्वीट किया है, जिसके जरिये उन्होंने ईरान में "मौत की बाढ़, बारिश और तबाही मचाने वाला पैगाम" भेजा है। 

मिडिल ईस्ट में छिड़ सकता है बड़ा युद्ध

हमले के बाद अमेरिका ने ईरान  को चेतावनी दी है कि वो इजरायल से बदला लेने की न सोचे, लेकिन ईरान बदला लेने पर अड़ा हुआ है। ईरान ने कहा है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा। ईरान के बयान के बाद मिडिल ईस्ट में फिस से बड़ा युद्ध छिड़ने के आसार हो गए हैं।