ISRO: इस दिन लॉन्च होगा गगनयान मिशन, जानिए क्या है भारत की योजना

ISRO: इस दिन लॉन्च होगा गगनयान मिशन, जानिए क्या है भारत की योजना
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-27 13:28:14

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने आगामी अंतरिक्ष मिशनों की तारीखों का खुलासा किया है। एस सोमनाथ के अनुसार, इसरो साल 2026 में गगनयान मिशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। वहीं चंद्रयान मिशन साल 2028 में लॉन्च किया जा सकता है। 

दरअसल, भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ इसी साल 2024 के आखिर या 2025 में लॉन्च की उम्मीद थी लेकिन, इसकी तारीख बदल चुकी है

वहीं, उन्होंने बताया कि भारत-अमेरिका का विलंबित मिशन निसार अगले साल तक संभव हो सकेगा. निसार मिशन, एक रडार मशीन है जो धरती की सतह पर पर्यावरणीय बदलावों और प्राकृतिक आपदाओं और प्राकृतिक घटनाओं की बेहतर जानकारी जुटाएगा.