Elon Musk ने खत्म किया Twitter का नामो निशान, जानें ये नया प्लान
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. इस वेबसाइट का यूआरएल बदल दिया गया है. खुद एलन मस्क ने इस बारे में यूजर्स को जानकारी दी है. इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर से लगभग पूरी तरह पीछ छुड़ा लिया है. बता दें कि एलन मस्क ने जबसे ट्विटर (x) को खरीदा है, तबसे कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. एक्स वेबसाइट का अंदाज भी नया नया सा लग रहा है.
अब इसकी वेबसाइट के यूआरएल में twitter.com की जगह x.com लिखा नजर आ रहा है। कंपनी ने कहा है कि हम यूआरएल में बदलाव कर रहे हैं लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह ही रहेगा। यहां तक कि एक्स वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी देखने का लिंक भी दिया गया है। मस्क के आने के बाद ट्विटर पर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इसके साथ ही मशहूर ब्लू बर्ड लोगो को भी ट्विटर से हटा दिया गया.
एलन मस्क X को एक सुपर ऐप बनना चाहते हैं। सुपर ऐप का कॉनसेप्ट ये है कि एक ही ऐप में कई सर्विसेज दी जाएं। जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस के ही ऐप में मिलेंगी।
बता दें कि Elon Musk ने बीते साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था, जो एक बड़ी डील थी। मस्क ने पहले ही दिन से Twitter.inc में बदलाव करने शुरू कर दिए थे। इसमें ट्विटर की ओर से मुफ्त में मिलने वाले ब्लू टिक को रिमूव करना शामिल है। इसके अलावा मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत की।