Cyclone Dana: ओडिशा में तूफान का असर दिखना शुरू, 300 ट्रेने रद्द, 10 लाख लोगों को किया शिफ्ट

Cyclone Dana: ओडिशा में तूफान का असर दिखना शुरू, 300 ट्रेने रद्द, 10 लाख लोगों को किया शिफ्ट
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-24 08:33:57

ओडिशा में दाना तूफान को लेकर 24 से 25 अक्टूबर तक हर ओर सतर्कता बढ़ी हुई है। ओडिशा और बंगाल में तूफान से बचाव की व्यापक तैयारियां की गई हैं। ओडिशा में एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात की गई हैं। तूफान की भयावहता का अंदाजा लगाते हुए 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया जा रहा है।

288 बचाव दल तैनात, 6,000 राहत शिविर बनाए  

सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ, अग्निशमन कर्मियों की 288 टीमों को तैनात की है। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि संवेदनशील जिलों के 3,000 से ज्यादा गांवों की पहचान की गई है, जहां से करीब 10.60 लाख लोगों को पहले ही निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा करीब 6,000 राहत शिविर बनाए गए हैं।

300 ट्रेने रद्द 

चक्रवाती तूफान का असर का रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। इसकी वजह से 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। इनमें करीब 200 लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं।