5000 करोड़ के कोकेन के बाद अब अंकलेश्वर से 250 करोड़ का ड्रग्स बरामद हुआ
अंकलेश्वर जीआईडीसी से एक बार फिर नशे का काला कारोबार पकड़ा गया है. अंकलेश्वर जीआईडीसी में अवसर एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है. सूरत और भरूच पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें अनुमान है कि 250 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है।
इससे पहले भी अंकलेश्वर से कई दवा बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं. फिर एक बार अंकलेश्वर से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया है. इससे पहले 1 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली की स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल नामक शख्स के गोदाम पर छापा मारा था और 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा की एक बड़ी खेप जब्त की थी। इसके बाद 10 अक्टूबर 2024 को इसी मामले में जांच के दौरान दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से करीब 208 किलो कोकीन बरामद की गई थी.