गुजरात का सबसे बड़ा पुलिस भवन बनेगा सूरत में, जानिए क्या है खासियत
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-10-21 09:48:14
गुजरात का सबसे बड़ा पुलिस भवन अब सूरत शहर में बनने जा रहा है ।सूरत में नया पुलिस भवन-2 उन्नत तकनीक से सुसज्जित 12 मंजिला ऊंची इमारत होगी। 38.43 करोड़ की लागत से 12800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नया पुलिस भवन-2 अगले 24 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा.
इसमें ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम, वीडियो वॉल, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, डेटा सेंटर, सर्वर रूम, फायर सेफ्टी और सेंट्रलाइज्ड एसी समेत आधुनिक सुविधाएं होंगी।