SURAT: भगवान महावीर मॉडल यूनाइटेड नेशन्स 4.0 प्रोग्राम आयोजन किया गया
सूरत (गुजरात) : भगवान महावीर विश्वविद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स 4.0 प्रोग्राम आयोजन किया गया. यह प्रोग्राम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के अंतर्गत UGC के अंदर युवा मंथन के कार्यक्रम है इस प्रोग्राम के उद्धाटन सत्र में गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल पनशेरिया और पूर्व सांसद दर्शना जरदोश एवं सूरत के मेयर दक्षेश मवानी और भगवान महावीर विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट डॉ. मनोज कुमार एवं प्रभारी निदेशक BMCCMS के डॉ. चेता देसाई सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी सामिल हुए।
BMU प्रभारी निदेशक BMCCMS डॉ. चेता देसाई ने कहा की इस प्रोग्राम में 6 कमिटी का गठन किया गया है जिसमें 3 UN कमिटी 2 भारतीय कमिटी और एक फिक्शनल कमिटी, IPL ऑक्सनल हाउस, छोप 29, UN विमेन, लोकसभा और इंटरनेशनल प्रेस शामिल है जो इस बार सूरत का यूथ है उसको कैसे शामिल कर सकते है सूरत में 100 से अधिक युवा नेता प्रोग्राम में भाग लिए है सूरत में 40 स्कूल और भगवान महावीर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी शामिल है।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।