मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक के मामा-मामी की हुई मौत, 56 घंटे बाद मिली शव
कार्तिक आर्यन के लिए उनका यह जन्मदिन दुख का समंदर लेकर आया है। बीते 13 मई को मुंबई में हुए होर्डिंग हादसे में उनके मामा-मामी की मौत हो गई है। अचानक आए तेज तूफान और आंधी व बारिश की वजह से घाटकोपर के इलाके में एक बड़ा सा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था। इस हादस में अब तक 16 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार भी इस विभत्स हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत हो गई है। उनका शव 16 मई को दुर्घटना के करीब 55 घंटे बाद निकाला गया।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रिटायर्ड जनरल मैनेजर मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनीता चंसोरिया के रूप में हुई है। दोनों जबलपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि अभिनेता कार्तिक के मामा-मामी थे।
बीते बुधवार को घटनास्थल से दो और शवों को निकाला गया था। शिनाख्त करने पर पता चला कि ये दोनों कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार हैं। गुरुवार को जबलपुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे।
इस मामले में अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि कार्तिक आर्यन के मामा का फोन जब ट्रेस किया गया तो उसकी आखिरी लोकेशन किसी पेट्रोल पंप के पास मिली थी. BMC के ऑफिशियल ने कहा कि उसी दौरान ये हादसा हुआ होगा और दोनों की मौत हो गई होगी. क्योंकि मामले में जो अंतिम 2 शव बरामद हुआ है वो मनोज और अनीता का ही हैं. मामले की बात करें तो इस हादसे के 60 घंटे बाद 16 लोगों की जान गई और 75 लोग घायल भी हुए. अब जिस जगह पर ये हादसा हुआ उस जगह को सील कर लिया जाएगा और आगे की जांच शुरू होगी.