खुश खबर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद बांटेंगी 1000 करोड़ का Loan, जानिए पूरी खबर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को दरभंगा में बड़ा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम करने जा रही हैं, जहां 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लोन बांटा जाएगा। खास बात ये है कि सीतारमण खुद इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी और लोगों को तुरंत लोन दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने लोगों को आसानी से लोन दिलाने के लिए ये क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत मंत्री और अधिकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोन बांटते हैं। इस बार दरभंगा में कार्यक्रम हो रहा है और लोन बांटने का टारगेट 1000 करोड़ से ज्यादा रखा गया है।
इस इवेंट को सफल बनाने के लिए वित्त मंत्रालय के सचिव एम नागराजू ने राज्य सरकार से सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। इससे पहले 5 मार्च को छपरा में भी ऐसा ही प्रोग्राम हुआ था, जहां 61 हजार से ज्यादा लोगों को 1349 करोड़ रुपए का लोन मिला था। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं के लाभार्थी शामिल थे।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं