Madhya Pradesh: लड़कियों ने निकाली 'दाढ़ी हटाओ प्यार बचाओ' रैली, देखे वीडियो

Madhya Pradesh: लड़कियों ने निकाली 'दाढ़ी हटाओ प्यार बचाओ' रैली, देखे वीडियो
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-18 17:46:39

दुनिया भर में आपको कई तरह के धरना प्रदर्शन देखने को मिले होंगे। कोई न्याय की बात करता है तो कोई समाज में बदलाव की मांग करता है। कहीं न कहीं कोई अभियान भी चलते रहे हैं। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़कियां पुरुषों की दाढ़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। लड़कियां रैली निकालती हुई दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है। देखने में यह रैली सामान्य लग रही है। लेकिन जब आप इनके नारों को सुनेंगे और कार्ड बोर्ड को देखेंगे तो चौंक जाएंगे।

मधयपदेश में अनोखी रैली 

सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लड़कियों का एक ग्रुप रैली निकाल रही है मगर यह रैली बहुत ही अजीब रैली है। लड़कियां क्लीन शेव बॉयफ्रेंड के लिए रैली निकाल रही हैं। उनके हाथ में अलग-अलग तख्तियां हैं। एक पर लिखा है, 'No Clean Shave No Love' तो दूसरे पर लिखा है, 'दाढ़ी हटाओ प्यार बचाओ।' एक पर लिखा है, 'दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो, Choice तुम्हारी।' इसी तरह अलग-अलग तख्तियों पर अलग-अलग लाइन लिखी है और रैली के दौरान लड़कियां इन बातों को चिल्लाकर बोल भी रही हैं। मगर इस रैली को लेकर कुछ जानकारी नहीं दी गई है कि यह रील के लिए है, किसी प्रमोशन के लिए है या फिर किसी इवेंट के लिए है। मगर वीडियो अभी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े :- SURAT : पाकिस्तान के खिलाफ मोहन भागवत का बयान, जानें क्या बोले...

ये भी पढ़े :- IRCTC ट्रेन टिकट आरक्षण के नए नियम ! एडवांस बुकिंग के नियमों में हुआ बदलाव, देखे

इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 26 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा कुछ लड़के करे तो बवाल हो जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- अब तो पता नहीं किस किस के लिए क्लेश हो रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- दाढ़ी से क्या दिक्कत है इन्हें? चौथे यूजर ने लिखा- इनके घर वाले ये देखकर इनकी कुटाई नहीं करते क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा- ये क्या है, मुझे लगता है बस दिखावे के लिए हो रहा है या फिर रील्स के लिए।

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।