SURAT : पाकिस्तान के खिलाफ मोहन भागवत का बयान, जानें क्या बोले...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत दो दिनों से सूरत के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई जगहों का दौरा करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक अहम बयान दिया है. जानकारी से मुताबिक RSS प्रमुख मोहन भागवत का पाकिस्तान पर हमला बोलने वाला बयान सामने आया है. मोहन भागवत ने कहा, 'संकट के समय लड़ने वालों की हम भी मदद करते हैं.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा, 'हम पिटते नहीं लेकिन किसी को पिटने भी नहीं देते'. पाकिस्तान ने आक्रमण किया, कारगिल के समय भारत अपनी इच्छानुसार पूरे देश पर आक्रमण कर सकता था। कारगिल के समय सेना को सीमा पार न करने का आदेश था. भारतवर्ष कभी युद्ध उत्पन्न नहीं करता। यहां तक कि जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो जहां आतंकवादी थे वहां सर्जिकल स्ट्राइक की और वापस आ गए. लोग जो सोचना चाहते हैं वह सोच सकते हैं लेकिन हमारा आधार आध्यात्मिक है।'
इस बीच मोहन भागवत वेसू के भगवान महावीर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही जैन मुनि महाश्रमण के कार्यक्रम में मौजूद रहे. जैन मुनि महाश्रमण के व्याख्यान में मोहन भागवत ने दी उपस्थिति इस कार्यक्रम में मोहन भागवत ने भी अपना व्याख्यान दिया. मोहन भागवत RSS के प्रमुख हैं और इन दिनों गुजरात के सूरत के दौरे पर हैं. हालांकि इस बीच उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक अहम बयान दिया है.
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।