लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तीसरा शूटर पानीपत से हुआ गिरफतार, सलमान खान के घर की थी फायरिंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तीसरा शूटर पानीपत से हुआ गिरफतार, सलमान खान के घर की थी फायरिंग
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-17 03:43:16

हरियाणा और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पानीपत से सुक्खा कालुया नाम का बिश्नोई गैंग का सदस्य पकड़ा गया है. नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस और हरियाणा पुलिस ने साथ में ऑपरेशन चलाकर सलमान खान की सुपारी लेने वाले बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को दबोचा है. पनवेल में उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर रेकी की थी. 

मुंबई पुलिस ने पानीपत के जीटी रोड स्थित एक होटल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पानीपत की सेक्टर 29 थाना पुलिस के साथ बुधवार देर रात आरोपी की गिरफ्तारी की है। 

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।