Uttar Pradesh: काशी को मिलेगा दुनिया का सबसे लम्बा पुल ! जिसमे एक साथ दौड़ेंगे ट्रक-ट्रेन और कार

  Uttar Pradesh: काशी को मिलेगा दुनिया का सबसे लम्बा पुल ! जिसमे एक साथ दौड़ेंगे ट्रक-ट्रेन और कार
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-16 17:04:31

उत्तर प्रदेश की भक्ति की नगरी काशी में सबसे बड़ा और शानदार ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये ब्रिज उत्तर प्रदेश के दो जिलो वाराणसी- पंडित दीन दयाल उपाध्याय को आपस में कनेक्ट करेगा. ये नया ब्रिज पहले से मौजूद मालवीय ब्रिज के बगल में ही बनाया जा रहा है. बनारस का मालवीय पुल 137 साल पुराना है और अब नया पुल बनाने का फैसला लिया गया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा, नए पुल के निचले डेक पर 4 रेलवे लाइनें होंगी और ऊपरी डेक पर 6-लेन हाईवे होगा। यातायात क्षमता के लिहाज से यह दुनिया के सबसे बड़े पुलों में गिना जाएगा। इसे 2,642 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रेल मंत्रालय की रोड-रेल ब्रिज के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2,642 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से भीड़भाड़ को कम होगी. इस ब्रिज में दो फ्लोर होंगे. पहले फ्लोर पर चार रेलवे ट्रैक होंगे. जिन पर वंदे भारत ट्रेन से लेकर लॉजिस्टिक ट्रेन तक होकर गुजरेगी. वहीं दूसरी ओर सेकंड फ्लोर पर 6 लेन की सड़क बनाई जाएगी. रोड-कम-ट्रेन ब्रिज पर 24 मिलियन टन अतिरिक्त कार्गो आवाजाही कर सकेगा.

Untitled Design 2024 10 16t161416.105

बनेंगे रोजगार के अवसर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इस ब्रिज के कंस्ट्रक्शन के दौरान लगभग 10 लाख मानव दिवस का डायरेक्ट जॉब जेनरेट होंगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 2 जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे का मौजूदा नेटवर्क लगभग 30 किलोमीटर बढ़ जाएगा. इस ब्रिज से पॉल्यूशन को कम करने में भी मदद मिलेगी और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी कम होगा. जानकारी के अनुसार इस ब्रिज की वजह से CO2 उत्सर्जन (149 करोड़ किलोग्राम) को कम करने में मदद करेगा, जो 6 करोड़ पेड़ों को लगाने के बराबर है.

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।