Surat: महानगरपालिका जीरो अतिक्रमण नीति के तहत सख्त कार्यवाई, उधना में 23 दुकानें सील
सूरत महानगरपालिका जीरो अतिक्रमण नीति के तहत काम कर रही है। इस दौरान उधना पियूष प्वाइंट सर्कल से हेडगेवार खाड़ी ब्रिज तक दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का मुद्दा सामने आया था। उधना जोन-ए के अंतर्गत 23 दुकानों को सील कर कर दिया गया. पालिका ने एक महीने पहले नोटिस जारी किया था उसके बाद भी बार-बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने ध्यान नहीं दिया। उधना जोन की टीम ने सुबह से ही सड़क के दोनों ओर सर्कल तक अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया था।
महानगरपालिका कार्यपालक इंजीनियर सुजल प्रजापति ने कहा कि दुकानदार दुकान के बाहर की जगह पर सड़क से लगती जगह पर अतिक्रमण कर रहे थे, इसलिए सभी अतिक्रमण हटा दिए गए। अतिक्रमण न करने की बार-बार चेतावनी और नोटिस दी गई थी, लेकिन किसी भी दुकानदार ने इसकी परवाह नहीं की, इसलिए अतिरिक्त सिटी इंजीनियर के निर्देश के बाद 23 दुकानों को सील कर दिया गया। इन दुकानदारों से प्रशासनिक शुल्क वसूला जाएगा और उनसे बंधनपत्रक भी लिया जाएगा।
दुकानदार दुकान के बाहर की जगह पर सड़क से लगती जगह पर अतिक्रमण कर रहे थे, इसलिए सभी अतिक्रमण हटा दिए गए।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं