Hema Malini Birthday: केसे बनी बॉलीवुड की " ड्रीम गर्ल ", हमेशा होती थी रिजेक्ट
हेमा मालिनी आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. हिंदी सिनेमा की इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था. हेमा का असली नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती था. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने नाम से चक्रवर्ती सरनेम हटा लिया।
हेमा भारतीय अभिनेत्री होने के साथ ही लेखिका, फिल्म निर्देशक, नृत्यांगना और राजनेता हैं। हेमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से की थी। हेमा 'ड्रीमगर्ल' नाम से प्रसिद्ध हैं। 1981 में हेमा ने अभिनेता धर्मेन्द्र से विवाह किया था।
रिजेक्शन का सामना करना पड़ा
हेमा को अपने करियर की शुरुआत में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उस समय वे काफी दुबली थीं और जब भी फिल्मों के ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. उन्होंने एक तमिल फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन चार दिन की शूटिंग के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.
शोले से लेके हर किरदार बखूबी निभाया
हेमा मालिनी ने पर्दे के हर किरदार को खूबसूरती से अपना बना लिया. 'शोले' में धन्नो की बक बक करती बसंती का किरदार मिला तो उसमें रम गईं, ड्रीम गर्ल हो, मीरा बाई हो या फिर स्वामी विवेकानंद की मां दुर्गा हो एक्ट्रेस ने हर रोल को शिद्दत से निभाया.
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं