जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-16 08:01:11

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए मंच तैयार है।


अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, द्रमुक की कनिमोझी जहां मंगलवार को ही पहुंच गए वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी समारोह में शामिल होंगे।

सूत्रों की मानें तो उमर के मंत्रिपरिषद में उनके समेत कुल 10 सदस्य होंगे। इनमें सकीना इत्तू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर सिंह, अजय सधोत्रा, पीरजादा मोहम्मद सैयद और कुछ निर्दलीय शामिल हैं।

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।