SURAT : जिम ट्रेडमिल पर चलते वक्त व्यापारी द्वारकादास को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद, जाने पूरी घटना ?

SURAT : जिम ट्रेडमिल पर चलते वक्त व्यापारी द्वारकादास को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद, जाने पूरी घटना ?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-13 02:18:30

सूरत में एक बिजनेसमैन जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक गिर पड़ा. कपड़ा व्यापारी द्वारकादास को CPR देने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि व्यायाम करते समय व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा। बिजनेसमैन को हार्ट अटैक की पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सूरत के भटार इलाके में दिल का दौरा पड़ने से मौत की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इलाके में कपड़ा व्यापारी द्वारकादास रोजाना की तरह व्यायाम के लिए जिम गया था. इसी दौरान जिम में ट्रेडमिल मशीन पर एक्सरसाइज करते वक्त द्वारकादास अचानक गिर पड़े। जब कारोबारी बेहोश हो गया तो जिम में लोग इकट्ठा हो गए और सीपीआर देकर कारोबारी को होश में लाने की कोशिश की.

सुबह सुबह जिम में किसी को भी अंदाजा नहीं था कि अचानक क्या हो गया? वे हर दिन की तरह हर दिन की तरह ट्रेडमिल पर चल रहे थे और उनके बगल में एक लड़का भी उसी तरह ट्रेडमिल पर चल रहा था। लेकिन अचानक वे गिर पड़े. उन्हें देखकर जिम में मौजूद सभी लोग उनकी तरफ दौड़ पड़े. उन्हें लगातार सीपीआर देने की भी कोशिश की गई. लेकिन वह मर गया. 14 तारीख की सुबह 6:55 बजे हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।