Fake Ghee Caught: सूरत में दशहरा के पहले खाद्य विभाग द्वारा नकली घी जप्त
सूरत खाद्य विभाग ने आज शुक्रवार को वराछा के प्राइम स्टोर में 70 किलो नकली घी जप्त किया गया, दुकान के मालिक का कहना है की में यह धी कई सालो से बिक्री कर रहा हूँ ऐसा मुझे कभी नहीं लगा की यह नकली घी है। अधिकारी का कहना है की यह घी पाम ऑयल से बनाया गया नकली घी पाया गया।
सूरत नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 किलो नकली घी जब्त कर सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। इस छापेमारी में सूरत सुमुल देरी के अधिकारी भी मैजूद थे अधिकारीओ ने घी का डब्बा देखते ही कहे यह हमारी कंपनी का नहीं है
अडाजण में कुछ दिनों पहले नकली घी की फैक्ट्री पर छापा मारा गया था आज वराछा में भी सुमुल का नकली घी बेचे जाने की शिकायत मिली थी। दुकानों में किलो के डिब्बों में नकली घी बेचा जाता था। सूरत महानगर पालिका का खाद्य विभाग सुमुल डेयरी के कर्मचारियों के साथ आया था। वराछा में दोनों प्रमुख दुकानों से लगभग 70 नकली घी के डिब्बे जब्त किए गए हैं।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं