ASEAN Summit: पीएम मोदी ने जापान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, इन बातों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लाओस में ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से विशेष मुलाकात की। इस दौरान वह कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मिले और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज और क्वाड समूह के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर प्रधानमंत्री ने लिखा, मेरे मित्र पीएम अल्बनीज से मिलकर खुशी हुई।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा लाओस के उनके समकक्ष सोनसाई सिपंडोन के निमंत्रण पर हो रहा है। भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के बाद वह 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल भारत की एक्ट ईस्ट नीति के दस वर्ष पूरे हो रहे हैं।