Delhi Police ने जब्त की 2000 करोड़ की 200 किलो Cocaine, ऐसे किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फिर बड़ी सफलता मिली है. एक सप्ताह के अंदर दिल्ली पुलिस को मिली यह दूसरी बड़ी कामयाबी है. जो रमेश नगर इलाके में एक गोदाम से पुलिस ने 2000 करोड़ की कोकीन बरामद की है. कोकीन का वजन लगभग 200 किलो ड्रग्स पुलिस के हाथ लगे हैं. पिछले सप्ताह महिपालपुर से 560 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी. जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये थी.
इस मामले में अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है. मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में उस ड्रग्स की खेप उत्तर प्रदेश के हापुड़ व गाजियाबाद और फिर दिल्ली के महिपालपुर में लाई गई। जांच में थ्रीमा एक की आईडी दिल्ली की निकली, जो तुषार गोयल के एक फर्जी नाम से पंजीकृत थी। जैसे ही डिलीवरी करीब आई पुलिस टीम ने महिपालपुर के एक गोदाम के बाहर से तुषार गोयल व भरत कुमार जैन समेत चार तस्करों को दबोच लिया था।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#WATCH | Delhi Police Special Cell has recovered a consignment of cocaine from a closed shop in Ramesh Nagar. About 200 kg of drugs have been recovered, whose value in the international market is more than Rs 2,000 crore. This drug was kept in packets of namkeen: Delhi Police… pic.twitter.com/EW7UGLzyFf
— ANI (@ANI) October 10, 2024