Ratan Tata Death: खबर सुनते ही भावुक हुई सभी बड़ी हस्तियां, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

Ratan Tata Death: खबर सुनते ही भावुक हुई सभी बड़ी हस्तियां, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-10 12:34:49

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर पूरी दुनिया की हस्तियों ने शोक जाहिर किया है। महाराष्ट्र-झारखंड जैसे राज्यों में एक दिन का राजकीय शोक रखा गया। पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया है। रतन टाटा का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे से दर्शन के लिए NCPA में रखा गया। टाटा को याद कर बड़ी हस्तियां भावुक हो रही हैं।

दूसरा रतन टाटा नहीं होगा- सुहेल सेठ

रतन टाटा के करीबी सुहेल सेठ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "कोई दूसरा रतन टाटा नहीं होगा...आज हर भारतीय दुखी है।

आनंद महिंद्रा बोले- वर्तमान आर्थिक हालात में उनका मार्गदर्शन और अमूल्य होता...

उद्योग जगत के एक अन्य दिग्गज आनंद महिंद्रा ने भी टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है। इस स्थिति में आने में रतन के जीवन और काम का हमारे बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे समय में उनका मार्गदर्शन और अमूल्य होता।

इलेक्ट्रिक अग्निदाह में होगा अंतिम संस्कार

वरली के पारसी शमशान भूमि में रतन टाटा का अंतिम संस्कार होगा। सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा, जहां करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं। करीब 45 मिनट तक प्रेयर होगी। इसके बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

रतन टाटा के जाने से भारत मे आई शोक की लहर, बड़े राजकीय नेता से लेकर अभिनेता, उद्योगपति सभी मे दुःख का माहौल छाया हुआ है। सभी रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे है ।