BJP: लोकसभा में हारे लेकिन विधानसभा की 2 सीटों पर लहराया जीत का परचम
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा नतीजों के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को घेरा और उसे परजीवी बताते हुए कहा कि वो अपने सहयोगी दलों की ही नैया डुबो देती है. उन्हें निगल जाती है. उन्होंने कहा कि सहयोगियों ने कहा कि कांग्रेस की वजह से प्रदर्शन खराब हो रहा है.