हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने मारी बाजी, जानिए कितने वोटों से जीती ?

हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने मारी बाजी, जानिए कितने वोटों से जीती ?
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-08 14:29:27

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी भले ही फिर से सत्ता में लौट रही हो लेकिन प्रदेश के जींद जिले की बहुचर्चित जुलाना सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी पहलवान विनेश फोगाट ने उसे हलकान कर दिया है. जुलाना सीट पर कांग्रेस की पहलवान प्रत्याशी विनेश फोगाट ने उसे यहां करारी शिकस्त दे दी है. विनेश फोगाट ने जुलाना सीट का चुनाव 6015 वोटों से जीत लिया है. विनेश ने यहां अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी हराया है. विनेश की जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल हो गया है.

Vinesh Phogat Julana Assembly Constituency Election Result haryana  vidhsabha chunav - विनेश फोगाट को जहां से टिकट देने पर कांग्रेस कर रही  मंथन! वहां पिछले तीन विधानसभा चुनाव में ...

इससे पहले बीजेपी के योगेश बैरागी चार राउंड तक बढ़त बनाए हुए थे. चौथे राउंड तक वे 3641 वोटों से आगे चल रहे थे. लेकिन उसके बाद विनेश ने कमबैक करते हुए उनको पीछे छोड़ दिया है. फिर विनेश ने योगेश बैरागी को उबरने नहीं दिया. 14वें राउंड तक आते-आते में विनेश अब 5909 वोटों से आगे आ गई है. उसके बाद 15वें राउंड में विनेश ने 6015 वोटों से जीत का परचम लहरा दिया. हरियाणा में बीजेपी फिर से सत्ता में लौटती नजर आ रही है. प्रारंभिक रुझानों से जोश में आई कांग्रेस का उत्साह अब ठंडा होता दिख रहा है.

बजरंग पूनिया ने जीत के लिए बधाई दी

पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए। बजरंग ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक जीता। विनेश की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बधाई। ये लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और उम्मीदवारों की नहीं थी, सिर्फ पार्टियों के बीच की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे ताकतवर दमनकारी ताकतों के खिलाफ थी। और इसमें विनेश विजेता बनीं.

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।