Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस हुईं ठप, कई यूजर्स को हो रही परेशानी

Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस हुईं ठप, कई यूजर्स को हो रही परेशानी
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-08 13:51:27

दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज कुछ देर के लिए डाउन हो गया। जिसके चलते दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते यूजर्स ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. ट्विटर पर इंस्टाग्राम डाउन को लेकर मीम्स और चुटकुले खूब चल रहे थे. इंस्टाग्राम यूजर्स रात के वक्त इंस्टाग्राम पर अपना काम नहीं कर पा रहे थे. इंस्टाग्राम पर यूजर्स लॉगइन, रेफर, पोस्ट, मैसेज जैसे काम नहीं कर पा रहे थे। कई लोगों को लगा कि ये उनके इंटरनेट कनेक्शन की समस्या है लेकिन असल में इंस्टाग्राम दुनिया के कई देशों में डाउन हो गया।

सुबह 11:30 बजे के आसपास आउटेज शुरू हुआ और इंस्टाग्राम की सर्विस अचानक बंद हो गई। इसके बाद कई यूज़र्स इसकी सर्विस का उपयोग नहीं कर पाए। इस दौरान सोशल मीडिया और वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर कई लोगों ने इसकी जानकारी दी। सुबह 11:30 बजे के करीब यह आउटेज शुरू हुआ था।


इंस्टाग्राम डाउन को लेकर कई पोस्ट साझा की गईं। लगभग 1 हज़ार यूज़र्स ने Downdetector पर रिपोर्ट की और थोड़ी देर में यह संख्या 2 हज़ार तक पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी हो रही है। इस पर कई लोगों ने X प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम डाउन को लेकर पोस्ट भी साझा की हैं।

इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, जहां कई यूज़र्स फ़ोटो और वीडियो आदि साझा करते हैं। इंस्टाग्राम रील्स भी इस प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रिय हैं। यह प्लेटफॉर्म युवाओं में बेहद लोकप्रिय है, जहां यूज़र्स मैसेज आदि भी भेज सकते हैं। यहां कई सेलेब्रिटीज़ भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से यूज़र्स अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी और स्टार्स की लाइफस्टाइल और पसंद के बारे में जान सकते हैं।

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।