PATNA ISKCON: आपत्तिजनक वीडियो को लेकर प्रबंधन समिति में चले लाठी-डंडे, कई शिष्य घायल, क्या है मामला?
बिहार की राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में रविवार देर शाम बवाल हो गया। इस घटना में कई लोग चोट लगने से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि रविवार को मंदिर प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान मारपीट हो गई. कहा जा रहा है कि पहले से दो गुटों में विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रविवार की रात पूरा मंदिर परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच रही. हैरानी की बात है कि बाल पुजारियों को निजी सुरक्षा गार्ड और बाउंसरों ने भी जमकर बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. 25 से अधिक पुजारियों को काफी चोट आई है. किसी का कान लहूलुहान हो गया तो किसी के शरीर पर लाठी के मार के निशान उभर आए. बीच बचाव करने आई कोतवाली थाने की पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल पूरा मामला पटना इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष के अश्लील वीडियो से जुड़ा हुआ है। भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष ने पटना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक शख्स अर्धनग्न हालत में है और पास खड़ी एक युवती चिल्ला रही है। वहीं ऑडियो में एक युवती और एक पुरुष की बातचीत है। दावा है कि पटना इस्कॉन अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने लड़की से छेड़खानी की है। मंदिर के पीआरओ नंद गोपाल दास ने कहा कि जिस वीडियो को जारी किया गया है
इस मामले पर क्या कहना है डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर
इस पूरे मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा, "इस्कॉन मंदिर में जो साधु रहते हैं या जो बाल योगी हैं, या फिर जो मंदिर प्रशासक है जो मंदिर चला रहा है, इनके बीच कुछ प्रशासनिक दृष्टिकोण से या अन्य कई मामले हैं जिस कारण से इनके बीच मतभेद हो गया. लड़ाई-झगड़ा हो गया. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. वे लोग कोतवाली थाने आए थे. हम लोगों ने उनका बयान लिया है. कई तरह के आरोप ये लोग लगा रहे हैं. हम लोग जांच कर रहे हैं."
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।