UP में एक दिन की DM बनी 12 वी क्लास की छात्रा, किया ये कमाल

UP में एक दिन की DM बनी 12 वी क्लास की छात्रा, किया ये कमाल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-06 00:50:19

यूपी के श्रावस्ती में कक्षा 12 की छात्रा को एक दिन का डीएम बनाया गया। कुर्सी पर बैठते ही छात्रा ने आई शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया। इस दौरान जिले के बड़े अधिकारी कुर्सी के बगल में ही खड़े रहे। दरअसल मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत शनिवार को चार छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाया गया है। अफसर बनी चारों छात्राओं ने लोगों की शिकायत सुनी। साथ ही शिकायतों के निस्तारण का निर्देश भी दिया।

आपको बता दे कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान फेस फाइव के तहत आज महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए श्रावस्ती जनपद में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 में पढ़ने वाली रश्मि कसौंधन को एक दिन का जिला अधिकारी बनाया गया. वहीं कक्षा 8 में पढ़ने वाली प्राची तिवारी को ADM और कक्षा 7 में पढ़ने वाली रीना को एसडीएम सदर बनाया गया. 

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।