ईरान इजरायल युद्ध का असर हुआ सीधे सूरत के हीरा बाजार पर, करोड़ों का एक्सपोर्ट रुका
यूक्रेन और रूस के बाद अब दुनिया की नजरें ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध पर हैं। मौजूदा हालात का सीधा असर सूरत के हीरा उद्योग पर पड़ रहा है. जब से युद्ध की स्थिति पैदा हुई है तब से इजराइल के साथ हीरे का व्यापार ठप पड़ गया है.
जहां पिछले दो साल से हीरा उद्योग में मंदी चल रही है, वहीं ईरान और इजराइल के बीच तनाव के कारण सूरत के हीरा व्यापारी भी इजराइल से लौटने लगे हैं. इस जंग का सीधा असर 1400 करोड़ के हीरा उद्योग के निर्यात पर देखने को मिल रहा है.
सूरत में तराशे और पॉलिश किये गये हीरे दुनिया भर में निर्यात किये जाते हैं। दुनिया के 90 प्रतिशत हीरे सूरत में तराशे जाते हैं। सूरत का हीरा उद्योग इनमें से 18 फीसदी से ज्यादा हीरे इजराइल को निर्यात कर रहा है.
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं