वापी रेलवे स्टेशन पर यात्री के लिए देवदूत बना पुलिस कांस्टेबल, देखे वीडियो
मुंबई से वड़ोदरा की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन वलसाड जिले के वापी रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म खड़ी थी, और आपने निर्धारित समय पर ट्रैन रेल्वे स्टेशन से चल चुकी थी उसी वक्त एक व्यक्ति दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. जिस दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर मौजूद GRF जवान तुरंत दौड़े और युवक को गिरने से बचा लिया. ये सारी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गईं.
रेल्वे स्टेशन पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेल्वे पुलिस के तौर पर GRP जवानों को ट्रेन के समय के दौरान रेलवे स्टेशन पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वापी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी योगेशकुमार जगुभाई और उनकी GRP टीम कल ड्यूटी पर थी। इस दौरान ट्रेन नंबर 22929 दहानू वडोदरा एक्सप्रेस ट्रेन वापी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची।
पूरी घटना CCTV में कैद
ट्रेन वापी से वडोदरा की तरफ जा रही थी। इस दौरान वापी रेल्वे स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। जब यात्री ट्रेन के नीचे आ जाता, उससे पहले ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मी ने यात्री का हाथ पकड़कर उसे बचा लिया। पूछताछ के दौरान यात्री ने अपना नाम अल्पेशभाई रमनभाई चौहान, निवासी अंबा वॉर्ड, कृपानगर सोसाइटी, अंकलेश्वर, जिला भरूच बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह काम के सिलसिले में अंकलेश्वर से वापी आए थे। यह पूरी घटना रेल्वे प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।