भारत के इन चार शहरों में बिकेगा "Made In India iPhone", जाने शहर?

भारत के इन चार शहरों में बिकेगा "Made In India iPhone", जाने शहर?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-04 13:33:15

एपल भारत में अपने स्टोर्स में इजाफा करने का प्लान कर रहा है। कंपनी आने वाले दिनों में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नए स्टोर ओपन करेगी। कंपनी ने कहा कि वह इस महीने अपने मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बिक्री भी शुरू करने वाली है।

APPLE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम नए Apple स्टोर्स के निर्माण को लेकर खुश हैं क्योंकि हम दिल्ली और मुंबई के बाद अब भारत के अन्य शहरों में और भी ज्यादा स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं. हम भारत में ग्राहकों के जुनून से प्रेरित हैं.

आपको बता दे की पिछले 2017 में एपल ने भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को शुरू किया था. भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जल्द ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी इन मॉडल्स को चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट भी करने की भी प्लानिंग कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में आने वाले आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स केमेड-इन-इंडिया मॉडल्स की सप्लाई अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है.