अब Bihar में नेता ही सुरक्षित नहीं? इस RJD नेता पर मॉर्निंग वॉक दौरान हुआ हमला
बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी के बड़े नेता पंकज यादव को मुंगेर में गोली मार दी है. पंकज यादव पार्टी में प्रदेश महासचिव थे. वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान उनपर फायरिंग कर दी गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा मैदान में राजद नेता आज मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आननफानन में राजद नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है. शुरुआती जानकारी जो सामने निकलकर आई है उसके अनुसार पंकज यादव को तीन गोली छाती में लगी है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Bihar: In Munger, RJD State General Secretary Pankaj Yadav was shot three times while out for a morning walk near Munger Airport. Locals rushed him to Sadar Hospital, where he was referred to a private facility for better treatment. Witnesses reported that two assailants arrived… pic.twitter.com/I8xSqzVQl5
— IANS (@ians_india) October 3, 2024