Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, सियासी दलों ने अब तक जमकर किया प्रचार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी की भी विजय संकल्प यात्रा का आज आखिरी दिन है।
विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर बृहस्पतिवार शाम को थम जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को प्रत्याशियों ने सुबह से लेकर रात तक जमकर प्रचार किया और अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया। गांधी जयंती का अवकाश होने के चलते राजनीति में रुचि रखने वाले मतदाता भी अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के साथ प्रचार में शामिल होते नजर आए।
बुधवार को कई जगह रैलियां की और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे। आज चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उम्मीदवार और उनके समर्थक डोर-टू-डोर अभियान चला सकते हैं।
कौंग्रेस और आप की होगी जनसभा
शाम छह बजे ही चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो जाएगा और स्टार प्रचारक कहीं क्षेत्र में दिखाई नहीं देंगे। राहुल गांधी आज नूंह, महेंद्रगढ, अटेली और नारनौल विधासभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। दिल्ली की सीएम आतिशी भी हिसार के बरवाला और चरखी दादरी में चुनाव प्रचार करेंगी।