Vettaiyan Trailer: 33 साल बाद एक साथ दिखेंगे अमिताभ और रजनीकांत, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
सिनेमा जगत के दो महानायक रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। फिल्म वेट्टियान में ये दोनों सुपरस्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं। बुधवार को फिल्म के मेकर्स की तरफ से वेट्टियान का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
सुपरस्टार्स की ये सबसे बड़ी जोड़ी अब जल्द ही आमने-सामने होगी। बुधवार को इसके ट्रेलर ने धूम मचा दी है। कहानी की शुरुआत पुलिस विभाग द्वारा एक अपराध की घटना की पहचान करने से होती है। इसके बाद, अपराधी को फांसी देने के लिए मुठभेड़ का सहारा लेने के लिए एक मजबूत मामला बनाया जा रहा है। रजनीकांत को व्यक्ति विशेष का सामना करने के लिए चुने गए व्यक्ति के रूप में दर्शाया गया है।
वेट्टियान का ट्रेलर आया सामने
लंबे वक्त से वेट्टियान का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। खासतौर पर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वापसी की वजह से निर्देशक टी.जी. ज्ञानवेल की इस मूवी को काफी लाइमलाइट मिली है। मेकर्स की तरफ से सभी भाषाओं में वेट्टियान के लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज लॉन्च कर दिया गया है।