SURAT: गोड़ादरा नहर पे गैस पाइपलाइन फटने से लगी आग, अफरातफरी का माहौल, देखे वीडियो

SURAT:  गोड़ादरा नहर पे गैस पाइपलाइन फटने से लगी आग, अफरातफरी का माहौल, देखे वीडियो
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-02 17:55:03

सूरत: लिंबायत इलाके के गोड़ादरा नहर के पास जय जलाराम सोसाइटी के मेन गेट पर गुजरात गैस की पाइप लाइन में लगी आग। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।


सूरत दमकल विभाग के मुताबिक गोड़ादरा नहर के पास जय जलाराम सोसाइटी के गेट पर DGVCL DP के पास में गैस पाइपलाइन में रिसाव के साथ आग भड़क उठी।  वह के निवासी व्यक्ति ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर गुजरात गैस कंपनी के अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। गैस कंपनी के अधिकारियों ने गैस आपूर्ति बंद की और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग काबू में आने पर सभी ने राहत की सांस ली। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी तो पुलिस लाइंस से दो गाड़ी पहुंच गईं। जय जलाराम सोसाइटी में आग की सूचना पर कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को भेजा और मुख्य वाल को बंद करा दिया, जिसके बाद गैस की सप्लाई बंद हो गई।



आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।