सुपरस्टार Govinda को कैसे लगी गोली?, अभिषेक क्यों नहीं गए मामा से मिलने?

सुपरस्टार Govinda को कैसे लगी गोली?, अभिषेक क्यों नहीं गए मामा से मिलने?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-10-02 11:14:16

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लग गई है। खबरों की मानें तो घटना सुबह करीब 5 बजे की है। गोविंदा सुबह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी मिस फायर हो गया।

अब एक्टर को क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को आईसीयू में रखा गया है।

गोविंदा से मिलने नहीं आए कृष्णा

कश्मीरा अकेले ही गोविंदा से मिलने और उनका हालचाल लेने पहुंची थीं। उनके साथ कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नहीं थे, जिनके आने की फैंस ने पूरी उम्मीद जताई थी। अब कृष्णा ने बताया है कि वह अपने मामा से मिलने क्यों नहीं आए। इसी के साथ उन्होंने उनकी हेल्थ पर अपडेट भी दी।