गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवरात्री को लेकर दिया बड़ा बयान, देखे वीडियो

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवरात्री को लेकर दिया बड़ा बयान, देखे वीडियो
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-28 16:26:54

गुजरात में अब रात 12 बजे की बजाय देर रात तक गरबा खेला जा सकेगा, क्योंकि गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके अलावा छोटे व्यापारी देर रात तक कारोबार कर सकेंगे और पुलिस भी अपनी ड्यूटी लगाएगी. साथ ही पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं. हर्ष सांघवी ने कहा कि नागरिकों को भी जिम्मेदारी लेते हुए इस तरह काम करना चाहिए कि किसी को असुविधा न हो.

जानकारी के मुताबिक गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने X पर वीडियो पोस्ट करके बताया की राज्य में देर रात तक गरबा खेलने को हरी झंडी दे दी है. हर्ष सांघवी ने कहा, अगर गुजराती गरबा नहीं खेलेंगे तो कौन खेलेगा? इसकी घोषणा होते ही खिलाड़ियों में खुशी का माहौल हो गया. साथ ही हर्ष सांघवी ने नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें और व्यापारी देर रात तक कारोबार कर सकेंगे और खिलाड़ियों को भी देर रात तक बाजार से नाश्ता मिल सकेगा.

From traditional Garba to Disco Dandiya: The evolution of Navratri  celebrations in Gujarat

साथ ही गृह मंत्री ने अपील की है कि नवरात्रि के दौरान आप जहां गरबा खेलने जा रहे हैं उस जगह का पता और जिन सहकर्मियों/दोस्तों के साथ गरबा खेलने जा रहे हैं उनका मोबाइल नंबर देकर गरबा देखने जाएं. गरबा खेलने जाते समय अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में गूगल लोकेशन फीचर हमेशा ऑन रखें और किसी अनजान या कम परिचित व्यक्ति द्वारा दिए गए पेय, कोल्ड ड्रिंक या खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। सोशल मीडिया पर अजनबियों के साथ व्यक्तिगत बातें, तस्वीरें या वीडियो साझा न करें और किसी अजनबी के साथ एकांत जगह पर न जाएं।

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।