देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी! हाई अलर्ट घोषित, सुरक्षा बढ़ाई गई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी! हाई अलर्ट घोषित, सुरक्षा बढ़ाई गई
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-28 13:40:38

मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आतंकी एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने ऐसे इनपुट दिए हैं. आतंकी खतरे को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पुलिस व्यवस्था की गई है।

मुंबई में 50 से अधिक अस्पतालों... हिंदुजा कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की  धमकी - More than 50 hospitals in Mumbai and Hinduja College received bomb  threat ntc - AajTak

मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी होने के बाद शहर के कई धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस को भीड़-भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों पर 'मॉक ड्रिल' करने का निर्देश दिया गया है. शहर के सभी डीसीपी को भी अपने-अपने जोन में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में मॉक ड्रिल की. यह बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां दो प्रमुख धार्मिक स्थल भी हैं। सुरक्षा अभ्यास को लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि यह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया अभ्यास था. लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि ये सब अचानक क्यों किया जा रहा है.

Serial bomb blast threat in local trains of Mumbai, police control room got  a call; investigation continues - India TV Hindi

पुलिस का कहना है कि आगामी त्योहारों और चुनावों के मद्देनजर मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट और अन्य स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। अलर्ट जारी होने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर के पूर्व ट्रस्टी राजाराम देशमुख ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने उनसे सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सतर्कता बढ़ाई जाए। इन सभी बातों को देखते हुए पुलिस ने अपनी संख्या बढ़ा दी है और आगे की जांच भी की जा रही है. मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखे तो वे इसकी सूचना दें।

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।