Panchayat 3 Trailer Released: फुलेरा गांव की पंचायत में आएगा नया मोड़, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Panchayat 3 Trailer Released: फुलेरा गांव की पंचायत में आएगा नया मोड़, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-15 13:46:32

अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वेब सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वहीं, तीसरे सीजन को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने आज इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 'पंचायत 3' का ट्रेलर बेहद ही मजेदार और जबर्दस्त है। सीरीज का ये सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह कॉमेडी से भरपूर है। 

'पंचायत' के तीसरे सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और अन्य जैसे लोकप्रिय चेहरे शामिल हैं। आज बुधवार को मेकर्स ने 'पंचायत 3' का ट्रेलर जारी किया है। सीरीज के तीसरे सीजन में ये सितारे एक बार फिर अपने जबर्दस्त अभिनय प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में फुलेरा गांव की पंचायत में नया मोड़ देखने को मिला है। बनराकस और सचिव जी में जंग देखने को मिली है, जिससे फुलेरा गांव में तहलका मचेगा। 

आएगा ये नया मोड़

ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुराने सचिव जी यानी अभिषेक कुमार इस्तीफा दे चुके हैं। फुलेरा गांव में नए सचिव के आने से पूरा माहौल बदल गया है। पुराने सचिव के ट्रांसफर की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन गांव की प्रधान मंजू देवी उनका ट्रांसफर रुकवा देती हैं। सचिव जी अपनी पढ़ाई-लिखाई में बिजी होते हैं। वहीं, प्रधान की बेटी रिंकी के साथ उनकी प्रेम कहानी भी अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।  

इसी बीच बनराकस फुलेरा गांव में सड़के बनने पर आपत्ति जताता है, जिससे गांव में खूब बवाल होता है। ऐसे में प्रधान जी और बनराकस के बीच जमकर विवाद होता है। गांव वालों को झटका तब लगता है जब बनराकस भी गांव में होने वाले चुनाव में खड़ा होता है। अब सीरीज के तीसरे सीजन में ये देखना दिलचस्प होगा है कि सचिव जी यानी अभिषेक कुमार किसका सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे।