GUJARAT: सूरत से आरोपियों को लेकर आ रही राजकोट LCB टीम की दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की मौत, 4 घायल

GUJARAT: सूरत से आरोपियों को लेकर आ रही राजकोट LCB टीम की दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की मौत, 4 घायल
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-26 16:16:53

सूरत जिले के मंगरोल तालुका के छोटा बोरसरा गाँव के पास एक आरोपी को लेकर राजकोट जा रही राजकोट जिला LCB टीम की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में आईशर टेम्पो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में राजकोट रूरल LCB के हेड कांस्टेबल दिग्विजयसिंह राठौड़ की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को फिलहाल भरूच के अंकलेश्वर के जयबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Gujarati Latest News તાજા સમાચાર: Gujarati News Headlines Today, Gujarati  LIVE News, Latest and Breaking News in Gujarati | TV9 Gujarati

सूरत जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन-प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती रही हैं। इसी क्रम में एक और दुर्घटना का मामला सामने आया है। सुबह-सुबह राजकोट LCB की टीम सूरत के हजीरा से ब्लैक क्रेटा कार में पैरोल जम्प आरोपी को लेकर चार LCB पुलिसकर्मियों के साथ जा रही थी। उसी दौरान, सूरत जिले के मंगरोल तालुका के कोसांबा पुलिस स्टेशन की सीमा में नाना बोरसरा गाँव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आईशर टेम्पो चालक ने क्रेटा को टक्कर मार दी। जिससे कार चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इसके कारण कार पलट गई और उसमें सवार चार पुलिसकर्मी और एक आरोपी दब गए।

सूरत से राजकोट जा रही एलसीबी टीम दुर्घटनाग्रस्त, 1 पुलिसकर्मी की मौत

पुलिसकर्मी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर

घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण दिग्विजयसिंह राठौड़ नामक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को भरूच जिले के अंकलेश्वर के जयबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है। राजकोट जिले के उच्च पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

घायल पुलिसकर्मियों और आरोपी के नाम

1. घनश्यामसिंह माहिपतसिंह जाडेजा (पुलिसकर्मी)

2. दिव्येश देवायतभाई सुवा (पुलिसकर्मी)

3. अरविंदसिंह दानुभा जाडेजा (पुलिसकर्मी)

4. विजय उर्फ वाजो कांचीभाई परमार (आरोपी)

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।