Surat: ट्रैफिक सिंगल से हो जाए सावधान, 12631 लोगो का लाइसेंस होगा रद्द, RTO करेगा कार्यवाही
सूरत के लोगो ने एक और नया कीर्तिमान पाया है। किसी खेल या क्षेत्र में नहीं बल्कि सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाकर और ई-मुद्रा प्राप्त करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करके। एक या दो सूरती नहीं बल्कि 12631 ड्राइवरों ने यह कारनामा किया है। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से 50 और 100 से ज्यादा बार ई-चालान भेजे जा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो सका है. जब ये आदतन वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं लेंगे तो ट्रैफिक पुलिस लाइसेंस रद्द करने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजेगी।
नियमों का पालन न करने एवं ई-चालान का भुगतान न करने पर कार्यवाही
आमतौर पर जब किसी के घर ट्रैफिक उल्लंघन का ई-चैलेंज आता है तो ड्राइवर उसे तुरंत भरने के लिए दौड़ पड़ता है। लेकिन सूरत में 5, 10 या 15 नहीं, बल्कि 50 से 100 तक ई-चालान काटकर 12631 महारथी सड़क पर आराम से गाड़ी चला रहे हैं।
नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना, तेज गति से गाड़ी चलाना, रॉन्ग साइड और मोबाइल पर बात करना जैसे वाहन चालक लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। एक के बाद एक 50 से ज्यादा और 100 से ज्यादा ई-चालान आने के बाद भी जब इन पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो आखिरकार ट्रैफिक पुलिस विभाग ने इन सभी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया. जल्द ही ट्रैफिक विभाग सूरत शहर के 12631 महारथियों के खिलाफ आरटीओ में लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने की रिपोर्ट भेजेगा।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं