Mumbai Rains: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, स्कूल, कॉलेज, लोकल ट्रेन बंद, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 26 सितंबर सुबह 8:30 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, नंदुरबार, धुले, जलगांव, सोलापुर और सतारा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश के कारण मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। भारी बारिश की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। कुर्ला स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है, लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हैं। ट्रेनों की पटरियां नदी में तब्दील हो चुकी हैं। मूसलाधार बारिश से मुंबई का उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क भी काफी प्रभावित हुआ है।
पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है। रेलवे परिचालन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया है।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं