मशहूर सिंगर Neha Kakkar संग तलाक़ की बात पर रोहन प्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, ये सुन आपके होश उड़ जायेंगे
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साल 2020 में आनंद कराज सेरेमनी में शादी की थी. दोनों दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी को चार साल होने वाले हैं और पिछले दिनों ऐसी अफवाहें सामने आईं कि वे तलाक लेने जा रहे हैं. रोहनप्रीत ने अब आखिरकार इन अफवाहों पर खुलकर बात की है और इसका असल सच बताया है।
बीते कई दिनों से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बीच अनबन की खबरें तेज हैं। ऐसी चर्चा रही है कि ये दोनों एक दूसरे से तलाक लेने के मूड में हैं। कपल के बीच पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक न होने की बात काफी तेज है। अब रोहनप्रीत सिंह ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि नेहा और उनके बीच के रिश्ते कैसे हैं।
एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ संग तलाक की खबरों पर रोहनप्रीत सिंह ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- 'रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच थोड़ी हैं, वो तो बस बनाई गई बातें हैं. कल कोई कुछ कहेगा, परसो कोई कुछ बोलेगा, तो उसे आपको अपने पर्सनल रिश्ते पर असर नहीं होने देना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए. या तो आप सुनो ही मत. आप सोचो ही मत कि कोई ऐसी चीज बोल भी रहा है. ये लोगों का काम है, उनको करने दो अगर उन्हें मजा आ रहा है ये करके. हमारी जो लाइफ चल रही है उसे हम अपने हिसाब से जीते हैं।